Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे graphic designer kaise bane । Graphic designer एक ऐसा पैशन जो आज के बड़ते हुई डिजिटल मीडिया में सबसे ज्यादा डिमांड job है ।
अगर आप किसी job की तलाश में है और आप चाहते है ऐसा कोई job हो जिसकी सबसे ज्यादा डिमांडिंग हो और जिसमे ज्यारव पैसा हो तो आज हम आपको इसी ही एक करियर आप्शन के बारे में बात करेंगे जिसके बाद आप अपने करियर में खुश भी होंगे और बहुत पैसा कमा सकते ही ।
Graphic designer एक ऐसा पैशन है जहा आपको नौकरी नहीं अपने दिल की क्रिएटिविटी दिखानी होती है । क्युकी यह पर क्रिएटिविटी से ही आप अपना करियर बना सकते है । कही बार ऐसा होता हमे उस काम में रुचि नही होने के बाद भी करना पड़ता है ।
आप ऐसा काम ढूंढ रहे हो जहां आपको बहुत अच्छी क्रियाटिट्वी हो और अच्छा लाइफ करियर हो और आज के दौर में उसकी डिमांड हो तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे है । आज आप graphic designer kaise bane के बारे में पुरी जानकारी मिलेगी ।
Read More
Advocate kaise bane | भारत में वकील कैसे बने
Website पर million of traffic कैसे ले ?
planets fact in hindi till 2023
Graphic designing क्या होता है ?
आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा । आखिर ये होता क्या गई। Graphic designer एक ऐसा तरीका है जिसमें आप words image and kuch tool के मदद से आप एक ऐसा बोलता या सामने वाले को hit करे ऐसा msg बना सकते है । शायद आपको समझ नही आया होगा । जैसे कही बार आप देखते होंगे हम इंटरनेट पर कुछ देखते गई । इतना मस्त से और अच्छे edit इमेज होता है । लेकिन वो ग्राफिक डिजाइनर द्वारा बनाया हुआ होता है । और आपको इस पर जाने के मजबूर कर देता है ।
दोस्तों आपको भी कुछ इस तरह का ही कार्य करना है ।जिसमे आपको कुछ इमेज और words ke माध्यम से टूल्स की मदद से एक ऐसा क्रिएटिव बना है जिसे लोग देखते है । लोग उसके बारे में जाने को मजबूर हो जाते ।तो आप समझते है ये किस तरह का पैशन है । अभी की दुनिया पुरी डिजिटल मीडिया बन रहा है तो इस स्किल की बहुत ज्यादा डिमांड है । अगर आप अच्छे क्रिएटिव इंसान है और aako editing और कंप्यूटर आता है तो आप अच्छे से स्किल बना सकते हो । और अपनी एक अलग ही दुनिया बना सकते है ।
Graphic designer kaise bane ?
इसके लिए आपको कुछ नीचे पता होनी चाहिए । जैसे आप graphic designer kaise bane, graphic designer banne किए eligibility क्या है ? इन सारे सवालों के जवाब आपको पता होना चाहिए । तो चलिए जानते है ।
Graphic designer बनने के लिए आप को सबसे पहले 12th पूरा करना होगा । जिसके आबाद ही आप एक ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है । जिसके लिए कुछ कोर्स और डिग्री होती है आप पर निर्भर है आप क्या करोगे।
इसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरह से ग्राफिक डिजाइनर वन सकते है । जैकी लिए हम सलाह देंगे आप ऑफलाइन ही ज्यादा prefer करे आगर आपके आस पास हो तो ।
क्युकी ऑफलाइन में आप टीचर के पास जाके सीखेंगे तो आप और ज्यादा अच्छा से समझने और जानने को मिलेगा और । आप फिजिकल तरीके से आप उनसे सीख रखोगे । आपके डाउट भी पूरा होंगे ।
इकाई आप भारत में बहुत सारे college aur University है जो आप ग्राफिक डिजाइनर के लिए उपलब्ध है । और आप को उसके लिए एग्जाम देना होगा । जिसके बाद ही आप इन college me admission ले सकते है । अगर आप प्राइवेट college se करते तो भी आपके पास आप्शन है ।
Graphic designer के types of courses
ग्राफिक डिजाइनर में बहुत सारे कोर्स होते है । आपको उन में से सोच कर किस फील्ड में जाना है । क्युकी आज का डिजिटल युग बहुत ज्यादा एक्सपैंड है । तो आपको इन सारे कोर्स में जो अच्छा हो और आप की रुचि हो वो चूस करे ।
Graphic designer course
- B.Sc in multimedia
- बैचलर इन फाइन आर्ट्स
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन
- ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन
- डिप्लोमा इन ग्राफ़िक डिजाइनिंग
- विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन
- एडवरटाइजिंग ऐंडविजुअल कम्यूनिकेशन
- एप्लाइड आर्ट्स ऐंड डिजिटल आर्ट्स
- Certificate in 3D animation
आप को इन में से जो भी कोर्स अच्छा लगता है आप इन कोर्स में से एक कोर्स कर सकते है । उसके लिए आपको आपके नजदीक किसी भी कोर्स करवाने वाली कंपनी या एडाकडमी से जाके pta लगा सकते है ।
Graphic designer fees ? / Graphic designer सीखने के लिए कितना पैसा लगता है ?
समानता आपको आपके आस पास के institute me PTA karna होगा । और कोर्स के duration और उसके कॉलेज पर डिपेंड करता है । जिसके आप एक रेंज लेके चला करे है । जैसे 10000 से लेके 50000 तक फेस हो सकती है । लेकिन ये निर्भर करता है आप कौनसा कोर्स और कितने duration ke लिए कर रहे हो ।
Graphic designer के job opportunity कितनी है ?
अभी के डिजिटल युग को देखे तो भारत देश में भी इसकी बहुत जायदा डिमांड है । और जैसे जैसे बढ़ता जायेगा और ज्यादा डिमांड होती जायेगी । इसलिए आप अपने कोनसा कोर्स क्या है । वैसे देखा जाए तो इसकी डिमांड काफी सालों तक बनने वाली है क्युकी अभी तक अच्छे graphic designer की बहुत कमी है । जो लोग है जिनमे क्रिटीविटी की कमी है । अगर आप अच्छे है स्किल्ड है तो आप आसानी से जॉब opportunity ढूंढ सकते है ।
- Conpany में विजुअल में काम कर सकते है ।
- News paper me graphic designer बन सकते है ।
- एडवरटाइजिंग में ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है ।
- डिजिटल फ़िल्म मेकिंग में करियर बना सकते हैं।
- वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी में जॉब कर सकते हैं
- Book publication में कर ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है ।
- Product के लिए ग्राफिक डिजाइनर
- Moblie और गेमिंग के लिए ग्राफिक डिजाइनर
आदि कही सारे job opportunity है जिसमे आप अगर अच्छा कार्य करते है तो एक अच्छे मुकाम हासिल कर सकते है। आप अगर अपने सपनो को ऊंचा देखते है तो उसके लिए उतनी ही मेहनत करनी होगी । जिससे आप अच्छे और सक्सेसफुल graphic designer बन सकते है। ।
ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर कौन सा है?
हालाकी इसमें कही तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्द है लेकिन जो सबसे ज्यादा पसंद और उपयोग में लिया जाने वाला सॉफ्टवेयर Adobe Photoshop है। जिससे ज्यादातर लोग इसको ही यूज करते है । और ये आसन होता है ।
ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स कितने साल का होता है?
ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स 6 महीने से लेके 4 वर्ष का होता है । डिपेंड करता है आप कौनसा कर रहे है जैसे डिप्लोमा कोर्स डिग्री कोर्स आदि ।
क्या मैं 10वीं के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकता हूं?
हा, 10th के बाद आप ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है । लेकिन आपको एडवास नही दिखाया जायेगा । जैसी आप को फोटो एडिटिंग ग्राफिक मैनेज आदि ही सिखाया जाएगा।
ग्राफिक्स कैसे सीखे?
ग्राफिक्स सीखना आसान है । आज के डिजिटल टाइम में आपके पास बहुत सारे तरीके है जैसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से सिख सकते है । आपको सारी चीज़े उपलब्ध है । आप फाउंडेशन से लेकर डिग्री तक कर सकते है ।
क्या मैं अपने फोन पर ग्राफिक डिजाइन सीख सकता हूं?
हालाकी आप कोशिश कर सकते है। अगर आप मेहनत करते है तो और play store पर बहुत सारे एप्लीकेशन है जो आपको सीखा सकते है ।लेकिन। एक अच्छे और बेहतरीन तरीके से सीखने के लिए आपको अपग्रेड करना जरूरी है ।
अंतिम शब्द
हम आशा है इस आर्टिकल की जानकारी graphic designer kaise Bane के बारे में आपको पूरी जानकारी मिली होगी । और आप इस जानकारी का उपयोग करेंगे । हमे आशा है आप इस आर्टिकल को और लोगो तक पोचायेंगे जिसे और लोगो की हेल्प हो सकते है । और उन्हें भी इसी जानकारी का फायदा हो सके । A
अगर आप हमे किसी भी तरह का कोई सुझाव या msg देना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हमे फीडबैक मिलता रहेगा ahr hum आपके लिए इसी ही जानकारी भरी पोस्ट लाते रहेंगे और आपकी हेल्प होगी ।