नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे । CBI officer kaise bane in hindi जिसमे CBI में जाने के सारे तरीके और कैसे आप कर सकते है ।

अगर आपका dream है CBI ko join karna तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होगा । जिसमे हम उन सारी पहलू की बार करेंगे जो एक CBI officer बनने से पहले जरूर पता होना चाहिए । तो चलिए शुरू करते है।

सीबीआई में अपनी सेवा देना कही लोगो का सपना होता है। जिसमे कैसे देश के खिलाफ हो रहे criminal activity को रोक सकते है ।

कही सारे इसे case जो हाई प्रोफाइल वाले होते है वो भी सीबीआई तक आते है । । यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है । सीबीआई में ज्वाइन होने के लिए आपको भी खुद को उस हिसाब से बना हो।

Cbi officer kaise bane

CBI officer kaise bane

CBI एक ऐसी जांच एजेंसी के जैसे काम करती है। हम इसे मान सकते है। जैसे पुलिस का काम होता है किसी भी तरह का अपराधिक घटना होने पर इसकी जांच करना उसी प्रकार सीबीआई की भी इसी तरह कार्य होता है

लेकिन सीबीआई  पुलिस से अलग तरह से काम करती है। ये केंद्र सरकार के अधीन होने के कारण राज्य सरकारों का सीधा कोई प्रभाव नहीं होता हैं। लेकिन कुछ मामलों में राज्य सरकारें इसमें दकल देती है।

CBI के लिऐ कोनसा एग्जाम देना होगा ?

दोस्तों सीबीआई एक सेंटर के अधीन job होने के कारण इसका एग्जाम SSC करवाती हैं SSC ka full form : staf selection commission होता है ।  आपको अगर सीबीआई officer बनना है तो आपके लिए SSC का CGL एग्जाम से आप इस पद तो पहुंच सकते है ।

CGL ka full form : combine graduation level होता है ।

CBI की भर्ती कब आती है ? ( CBI vacancy)

सीबीआई की भर्ती प्रत्येक वर्ष आती है। जिसमे आप ssc की official वेबसाइट पर जाके देख सकते है। SSC खुद का एक कैलेंडर है जिसमे उसकी भर्ती आती है । और आप एलिजिबल होने पर आवेदन दे सकते है ।

CBI के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

सीबीआई की शैक्षणिक योग्यता SSC द्वारा graduation रखी गई है । जिसमे आप किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से graduate हुए हो । आप भले साइंस, आर्ट, या फिर वाणिज्य कला से हो आप इस के लिए योग्य है ।  तब आप इस भर्ती में आवे दन कर सकते है।

SSC CGL का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ?  / CBI ke liye exam process ?

SSC CGL का एग्जाम प्रत्येक वर्ष होता है । यह भर्ती मुख्य तय december और जनवरी के मध्य एग्जाम करवाती है । इस भर्ती के 3जेड4 चरण में एग्जाम होते है ।

Pre exam :

ये एग्जाम आपके लिए क्वालीफाई एग्जाम होता है जिसमे आपको 200 नंबर के पेपर में से मेरिट को क्लियर करना होता हैं । हल्के काफी कठिन होता है । अगर मेहनत करते है तो आप पास कर जाओगे ।

Main exam :

इस परीक्षा में आपको बहुत ज्यादा एडवांस होता है तो आपको २०० के पेपर में से मेरिट को पास करना होगा । इसके बाद आपको तीसरे चरण के लिए बुलाया जाता है ।

Writing / typing test :

कही बार रिक्विसमेंट के अनुशार बुलाया जाता है । जिसमे आपका टेस्ट किया जाता bai अगर आप टेस्ट पास कर जाते हैं तो आपको लास्ट चरण में भेजा जाता है ।

Interview :

ये आपके पेरोनालिटी को टेस्ट करता है जिसमे आप किस सिचुएशन में किस तरह खुद को व्यवहार करते है। इसमें देखा जाता है आप को ये job क्यू चाहिए और आप इस क्रिया लायक है या नही।।

ये सभी की जानकारी ले जाने के बाद आपको अंतिम रूप से मेरिट जारी होती हैं जो आपको उसको पास करना होता है।  यह प्रोसेस होने में कही बार 2जेड3 वर्ष तक लग जाते हैं। तो काफी लंबे समय देना पड़ता है।

सीबीआई की ज्वाइन से पहले आपको उसकी ट्रेनिंग भी दी जाती हैं जिसने आपको सब कुछ सिखाया जाता है। और अंतिम रूप से आपको पोस्ट कर दिया हैं।

 

FAQ

सीबीआई में लगने पर आपको कोनसा पोस्ट मिलता है ?

सीबीआई में या फिर SSC CGL se सीबीआई में जाने पर आपको सबसे पहले सब इंस्पेक्टर का पोस्ट दिया जाता है । जिसमे आपको  आपको ग्रुप ए लेबल का job होता है ।

सीबीआई के officer की सैलरी कितनी होती है ?

एक सीबीआई ऑफिसर की सैलरी लगभव 34000 और इसके साथ ग्रेड पे मिला दे तो 40000 से अधिक तक मिल जाता है। और हाईएस्ट एक सीबीआई की वेतन 142000 तक मिल सकता है।  लेकिन इसमें यह भी निर्भर करता है आपका ज्वाइनिंग कहा पर हुआ हैं अगर इसे कही हुआ है जहां ग्रामीण हो तो  आप वहा पर ग्रेड पे। बहुत कम हो जाता है। और शहरी एरिया में अधिक होता है ।

सीबीआई officer कौन बन सकता है ?

भारत का प्रत्येक नागरिक जो SSC CGL ke criteria को पुरा कार्य हो वो व्यक्ति सीबीआई officer बन सकता है । जिसके लिए आपको मेहनत करनी होगी ।

CBI ka full form ? 

Central Bureau Of Investigation

ये भी पढ़े

income tax officer kaise bane 2023 | best way आयकर विभाग की पूरी जानकारी

Army join kaise kare 2023 | best भारतीय सेना में कैसे जाए

Indian Air force join kaise kare

Principal kaise bane in hindi | best तरीका सरकारी  विद्यालय में प्रिंसिपल बनने का


अंतिम शब्द :

हमे उम्मीद है आपको cbi officer kaise bane के बारे में जानकारी मिली होगी और ये भी उम्मीद करते है ये जानकारी आपके आगे लाइफ में जरूर काम आयेगी या फिर आपके दोस्त या फिर आपके कोई फैमिली में जो तरह का सपना देखते है। उम्मीद करता हु आप उन तक ये आर्टसले जरूर भेजेंगे ताकि उनको भी इसी जानकारी मिले और वे कई सीबीआई officer पद पर देश की सेवा करे ।

अगर हमारे लिए आपके दिल में इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ भी आया हो तो उसको कमेंट बॉक्स के साथ हम तक जरूर पोहचाये ताकि हम अच्छे और इसी पोस्ट लिखने के लिए मोटिवेशन आए ।

4 thoughts on “CBI Officer Kaise Bane In Hindi | CBI ki full form Kya hai ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *