General Insurance Agent Kaise Bane

General Insurance Agent Kaise Bane : आपको इस आर्टिकल के हेडलाइन से ही पता चल गया होगा आज हम किस के बारे में बात करेंगे । आज हम आपको General Insurance Agent ke बारे में पुरी जानकारी देंगे अगर आप थोड़ा सा अच्छे से और मेहनत करे तो आप आसानी से बन सकते है । तो चलिए जानते है जिसमे आप समझ सके असल में होता क्या और कैसे है ।

अभी के टाइम में सबसे ज्यादा के मसले रोजगार है और वो भी ऐसा रोज गार जिसमे उनको जल्दी मिल जाए और अच्छ हो । क्युकी मेहनत मजदूरी एको रास्ता है । लेकिन हर कोई अच्छी और प्रोफेशनल लाइफ चाहता है तो आप के लिए General Insurance Agent Kaise Bane बने एक बहुत अच्छी job opportunity लेके आए है । इसमें आपको काम का लोड नही होता है। आप जितना ज्यादा काम करोगे आपको उसके हिसाब से पैसा मिलेगा ।

General Insurance Agent Kaise Bane

आप समान्यता General Insurance Agent के बारे कितना जानते है। कोई प्राइवेट होगा । उसको बंदे जोड़ने पड़ते है । आदि सवाल होंगे । वैसे कहा जाए तो थोड़ा थोड़ा सही है । इसमें ऐसा ही काम होता है । General Insurance Agent अपनी पॉलिसी बेच कर ही पैसे कमाता है । उससे उसको कुछ पैसे मिल जाते है । और कोस्टोमर जितनी बार पॉलिसी भरता है उसको इतनी बार उसका कुछ हिसा मिलता है । आप जितना ज्यादा कामना चाहते है आप को ज्यादा पॉलिसी बेचनी होगी या फिर आपको ज्यादा बड़ी पॉलिसी बचनी होगी तभी आपको महीने का ज्यादा पैसा मिलेगा ।

आप इसमें कही तरह से काम कर सकते है उसके लिए जैसे कही तरह के insurance policy होती है । वैसे ही कही तरह की insurance company होती है । आप उनके साथ जुड़ सकते है । और उनका एजेंट बन कर अच्छे से काम कर सकते है । और अपनी खोज बिन कर कौनसी कंपनी कितना आपको commission provide करा रहा है ।

General Insurance Agent kaise bane

ये भी पढ़े ।

General Insurance Agent बनने की योग्यता

इसके लिए भी सारी कंपनी कुछ कुछ योग्यता रखती है । जिसको पास करना जरूरी होता है । वैसे तो ये काफी सामान्य और सिम्पल है । उसके लिए आपको बस सिंपल सा criteria है और आप एक General Insurance Agent बन सकते है ।

  • आपका 12 th तक पढ़ाई किया होना चाहिए ( कही जगह आपको graduation भी मांगा जाता है तो आप यह तक कर लेवे )
  • आपका खुद का pen card बना हुआ होना चाहिए ।( Pan card kaise banaye )
  • agent के लिए आपको इसका लाइसेंस होना चाहिए ।।

General Insurance companies ?

वैसे वो आपको भारत में बहुत सारी कंपनी है जो छोटी से लेके बड़ी कंपनी है । लेकिन आप अगर आप General Insurance Agent बना चाहते है तो आपको भरोसा और पुरानी कंपनी में ही काम करना सही रहता है । जिससे आपका और costomer का भरोसा बना रहे और आप की पॉलिसी कम्पनी के प्रचलित होने के वजह से आसानी से आपका काम हो जाए । तो आपको हम निम्न कम्पनी बताते है जो आप चेक कर सकते है । उनके commission कितना मिलता है वो भी आप देख सकते है ।

 

चलो अब जानते है । आप कैसे एक General Insurance Agent Kaise Bane इसका तरीका क्या है । जानकारी ।।

General Insurance Agent बनने का प्रोसेस

दोस्तों General Insurance Agent बनने के लिए सिंपल सा प्रोसेस है ।जिसे हर कोई आसानी से पास कर सकता है इसके आपको सबसे पहले वो कम्पनी देखनी है जो अच्छी और आपके लिए अच्छी हो।

उस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको उस कम्पनी में इसके लिए आवेदन देना होगा । जिसके बाद आपको भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण जो आपका एग्जाम लेगी जिसे आपको पास करना जरूरी है ।

अगर आपका एग्जाम पास हो जाता है तो आपको उसके बाद भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण एक ट्रेनिंग करनी होगी । जिसके लिए आपको लगभग 100 hours की ट्रेनिंग देने है । उसके बाद आपको General Insurance Agent के रूप में काम करने की अनुमति मिल जायेगी । या इस कहा जाए कि आपको लाइसेंस मिल जायेगा । और आप कम शुरू कर सकते है ।

इसमें general Insurance Agent बने के बाद आप के उपर निर्भर करता है । आप जितना अच्छा और अपना स्किल से काम करेंगे तो आप जल्दी और अच्छे से सफल हो जायेंगे और आपको इसके लिए अच्छे खासे पैसे भी मिलेंगे ।।

general Insurance Agent के कार्य ।

वैसे देखा जाए तो आप समझ गए होंगे जो हमने ऊपर बताया है । उसके बाद भी आपको थोड़ा सा डिटेल में बताते है । general Insurance Agent के कही तरह से पॉलिसी को बेचने का कार्य होता है । इसके लिए आप कुछ चीज नोट्स भी कियेंगे ।

आप अगर general Insurance Agent बन जाते है तो आपको सबसे बड़ी जिमेदारि है की आपको us company के पॉलिसी के बारे लोगो तक पोहचाना होता है । ताकि लोगो को उसके ऑफर यार पॉलिसी का पता चले । जिसके लिए आप अपने एरिया में प्रचार भी कर सकते है ।

आपको ज्यादा से ज्यादा जिस प्रकार की पॉलिसी उन्हें चाहिए बेचनी होगी । आपको उनको पॉलिसी की पूरी जानकारी देना का कार्य भी करना होगा । और साथ ही क्यों करा रहे हो इसका रीजन बताना जिससे वो आपके पॉलिसी को खरीदे ।

समय समय पर आपको उन लोगो को पॉलिसी के नियम और renewal के बारे में बताना होगा । जिससे ज्यादा समय तक लोग पॉलिसी को पूरा करे । और उन्हें और आप दोनो को इसका फायदा हो ।

आदि तरहबसे आप काम करे तो आप अच्छे से और एक सफल general Insurance Agent बन सकते है । इसमें आपको अच्छे से और सही जानकारी से लोगो के साथ जुड़व बनाए जिससे आप पर भरोसा हो और आपकी पॉलिसी को खरीदे ।

General Insurance Agent कितना कमा सकता है ?

आज के वक्त में इसे दावा नही किया जा सकता है आप कितना कमा सकते है या कितना नही । लेकिन अगर आप अच्छे कार्य करेंगे तो आप एक rich level of income तक जरूर जा सकते है । जिन लोगो का अच्छा और पॉलिसी में ज्यादा लोगो से जुड़ाव से है वे 1 लाख से भी ज्यादा कमाते है । अगर आप ज्यादा नहीं कुछ ही पॉलिसी को बना पा रहे हो तो आप उन पॉलिसी के पर्सटेज से पता लगा सकते है ।

हम आपको ज्यादा पैसा दिखा के आपको अंधे के जैसा बिलकुल नहीं जाने को बोलेंगे लेकिन अगर आप को ये अच्छा लगता है और रुचि है तो आप कर सकते है । इसमें आपका contact और जो कंपनी में कार्य कर रहे है । इस पर बहुत निर्भर करता है ।

what is benifit of general Insurance Agent

दोस्तों फायदों की बात करे तो आपको अच्छा फायदा है । अगर आप अपने आप फूल टाइम करना और हाफ टाइम टू आप pr निर्भर करता है । इसमें आप अपने काम के खुद ही बॉस और खुद ही एम्पलॉय है ।

इसमें अपने हिसाब से समय का चुनाव कर सकते है । क्युकी इसमें आपको हर रोज कम करने की जरूरत नही होती है । अगर आपने कुछ लोगो को जोड़ दिया तो आपका काम चल पड़ेगा । और आप महीना का आधा समय भी देते है तो आप काम चला सकते है ।

अगर आप कही और कार्य करते है तो भी आप इसको हाफ टाइम के तौर पर कर सकते है । जो की आपकी एक एक्स्ट्रा इनकम के तौर पर निकल कर आयेगी और आपको और ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा ।

Insurance जैसी पॉलिसी के बारे में आपको भी और ज्यादा जानकारी मिलेगी जिससे आप भी आपके और अपने परिवार का ध्यान रख सकते है ।

इसमें सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको इसमें किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लगना पड़ता है । इसको आप zero investment भी कह सकते है । और आप उसे बहुत सारा पैसा कमा सकते है ।

नोट । अगर आप इसमें जाना चाहते है लेकिन आपको कैसे क्या होगा आपकी पॉलिसी कौन लेगा जैसा सवाल अगर आपके दिमाग में है तो ये सामान्य सी बात है सभी के मन में ऐसा आता है । लेकिन आप इसको अपने घर या अपने रिश्ते दरों और दोस्तों के साथ से शुरू करते है तो आप इसमें अच्छे से और धीरे धीरे कमा सकते है ।

शुरु कुछ जगह आपको ना मिलेगा लेकिन अगर आप अच्छे से मेहनत से करेगें तो आप इस फेज को भी पर कर देंगे । बस मेहनत करते रहे ।

अंतिम शब्द ।

दोस्तों आज का हमारा post general Insurance Agent Kaise Bane ke बने में पूरी जानकारी मिली होगी अगर आप और भी अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप किसी भी जन पहचान के एजेंट से मिल कर बात कर सकते है ।

हमारी पोस्ट आपको पसंद आई हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे हम और ज्यादा motivation मिलेगा और हम आपके लिए और ऐसी ही जानकारी लाते रहेंगे ।

1 thought on “General Insurance Agent Kaise Bane”

Leave a Comment